अभिनेत्री और नेता नुसरत जहां हाल ही में मां बनी हैं। उन्होंने कोलकाता के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। अब नुसरत को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इस दौरान उनके साथ उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड और अभिनेता यश दासगुप्ता मौजूद रहे। दोनों को कार में एक साथ बैठते देखा गया। सोशल मीडिया पर नुसरत और यश का यह वीडियो वायरल हो गया है।
#NusratJahan #NusratJahanBabyBoy